Jammu & kashmir: बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, जाने ताजा अपडेट
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बारामूला के वानीगाम बाला गांव में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
यह भी पढ़े: Backstroke Final: श्रीहरि ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में बनायी जगह
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षा बलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस पर वहां सुरक्षा बलों के संयुक्त् दस्ते ने तलाशी अभियान शुरु किया गया। इस घेराबंदी के दौरान वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरु कर दी जिससे वहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी।
यह भी पढ़े: रोहित के अर्धशतक, कार्तिक की तूफानी पारी, भारत को मिली 68 रन से जीत
यह भी पढ़ें |
Jammu and Kashmir: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को किया ढ़ेर
पुलिस के एक ट्वीट में कहा गया, “ बारामूला जिले के वानीगाम बाला इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जैसे ही घेराबंदी की जा रही थी, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसका सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ हुई। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं।” (वार्ता)