Maharashtra: ठाणे में जोशीमठ जैसा हाल,इमारतों में पड़ीं दरारें
महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पांच इमारतों के खंभों (पिलर) मे दरारें आने के बाद एक आवासीय परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पांच इमारतों के खंभों (पिलर) मे दरारें आने के बाद एक आवासीय परिसर को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि इन इमारतों में करीब 250 परिवार रह रहे थे।
यह भी पढ़ें |
Mumbai: डोंबिवली में खतरा बरकरार, 240 लोगों से खाली कराये गये फ्लैट, जानिये पूरा अपडेट
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे ‘स्लैब’ और खंभों में दरारें देखी गई। इसके बाद दमकल विभाग, पुलिस और नगर निकाय के कर्मी निलजे स्थित परिसर पहुंचे तथा इमारतों को खाली करा दिया, जहां 250 परिवार रह रहे थे।
नगर निकाय के उप दमकल अधिकारी नामदेव चौधरी ने बताया, “इन इमारतों का निर्माण 1998 में किया गया था। ये इमारतें कल्याण डोम्बिवली नगर निगम के तहत खतरनाक भवनों की सूची में नहीं हैं। वार्ड अधिकारी ढांचागत जांच करने के बाद इन इमारतों के बारे में कोई फैसला करेंगे।”
यह भी पढ़ें |
Maharashtra : इमारत के खंभों में दरार पड़ने के बाद 120 लोगों को निकाला गया