जनता के सरोकारों से जुड़ी खबरों को तरजीह दें पत्रकार: मनोज टिबड़ेवाल आकाश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 सितंबर को डाइनामाइट न्यूज़ के समस्त जिला प्रभारियों, तहसील प्रभारियों और ब्लॉक संवाददाताओं की बैठक स्टेट गेस्ट हाऊस में आयोजित की गयी। इसमें बड़ी संख्या में राज्य भर के पत्रकारों ने भाग लिया। पढ़ें पूरी खबर:



लखनऊ: वैश्विक स्तर पर तमाम तरह के व्यवसायिक और सोशल मीडिया मंचों के विस्तार के दौर में मुख्य धारा के पत्रकारों की सामाजिक जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पिछले 9 वर्षों से अपनी इस जिम्मेदारी का बखूबी निवर्हन कर रहा है और लगातार जनमानस व पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि डाइनामाइट न्यूज खबरों के प्रकाशन के साथ ही जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल करता है और गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।    

यह कहना है देश के जाने-माने पत्रकार, डाइनामाइट न्यूज़ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश का। वे रविवार को राजधानी लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाऊस में डाइनामाइट न्यूज़ के उत्तर प्रदेश के समस्त जिला प्रभारियों, तहसील प्रभारियों और ब्लॉक संवाददाताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

बैठक को संबोधित करते प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश (बाएं से तीसरे)

संपादकीय नीतियों, कार्ययोजनाओं की समीक्षा 
दिनभर चली इस बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ की संपादकीय नीतियों, भविष्य की कार्ययोजनाओं तथा देश और समाज पर दिखने वाले बड़े प्रभावों की विस्तृत समीक्षा की गई। 

मनोज टिबड़ेवाल आकाश को पत्रकारों ने दिये बुके 

खेसारी लाल का डाइनामाइट न्यूज़ का प्रोमो
इसके अलावा सबसे खास बात यह रही कि डाइनामाइट न्यूज़ के ब्रांड एंबेसडर खेसारी लाल द्वारा तैयार संस्था का प्रोमो भी इस अवसर पर रिलीज किया गया। इसकी सभी ने खुले दिल से प्रशंसा की।

बैठक में कई पत्रकारों ने रखी राय

मीडिया दायित्वों की जिमेदारी
खचाखच भरे सभागार में उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि हम सभी को अपने मीडिया दायित्वों का बखूबी, जिमेदारी के साथ निर्वहन करना चाहिये। हमारी कोशिश रहे कि डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों से गरीबों व जरुरतमंदों को न्याय मिले। उनकी बातें जिम्मेदारों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता, विश्वसनीयता और न्यूज़ की टाइमिंग से कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

 डाइनामाइट न्यूज का स्वर्णिम पड़ाव
एडिटर-इन-चीफ ने डाइनामाइट न्यूज़ की यात्रा शुरू करने और इसके संघर्षों की प्रेरक कहानी भी विस्तार से बताई। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के पाठकों का चहेता डाइनामाइट न्यूज़ अपने सफर का एक और स्वर्णिम पड़ाव 16 अक्टूबर को पार करने करने जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ अगले महीने 16 अक्टूबर को अपनी स्थापना का 9वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।

यह भी पढ़ें | UP BJP प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल लखनऊ में, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन सत्र को संबोधित, जानिये ये बड़े अपडेट

वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रजापति का बयान
बैठक में विशेष तौर पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सुरेश प्रजापति ने कहा कि बेहद कम समय में देश के सबसे लोकप्रिय और अग्रणी ऑनलाइन न्यूज़ चैनल बनने के पीछे एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश और उनके टीम की दूरदृष्टि और कड़ी मेहनत है। 

समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी का संबोधन
डाइनामाइट न्यूज के समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी ने सभी पत्रकारों से संपादकीय नीतियों, भावी योजनाओं और यूपी के हर एक गांव में न्यूज़ चैनल के विस्तार की रुपरेखा से समस्त जिला प्रभारियों को अवगत कराया। उन्होंने संवाददाता के रुप में बेहतरीन कार्य करने वालों की सराहना की। 

स्टेट हेड अनुराग श्रीवास्तव की खास बातचीत
डाइनामाइट न्यूज़, उत्तर प्रदेश के स्टेट हेड अनुराग श्रीवास्तव ने राज्य के सभी जनपदों के साथ अब यूपी में तहसील व ब्लॉक स्तर पर संवाददाताओं की नियुक्ति के लिए सभी जिला प्रभारियो से विस्तार से बात की। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे पार्टी ऑफिस, पार्टी नेताओं संग करेंगे बैठक, एमएलसी चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

मार्केटिंग हेड की प्लान पर चर्चा
मार्केटिंग हेड सिद्दार्थ सिंह ने संस्था के भविष्य के प्लान पर समस्त सहयोगियों से बात की। 

संपादकीय टीम को मिले बहुमूल्य सुझाव
इस अवसर पर जिला प्रभारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ के लिये खबरों के संकलन, समाचारों के प्रकाशन और पाठकों व आम लोगों के साथ उनको साझा करने से जुड़े अपने बहुमूल्य सुझाव भी संपादकीय टीम को दिये।

बैठक में उपस्थित गणमान्य और संवाददाता
बैठक में रोहित गोयल, पवन रॉय, उमेश यादव, गौरव सिंह रघुवंशी, किशन अग्रवाल के अलावा गोरखपुर से राजीव चतुर्वेदी, विवेक पांडेय, प्रखर अग्रवाल शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, मैनपुरी से दीपक कटारिया, ब्रह्मेश कुमार, सलमान, गाजीपुर से राजीव कुमार पांडे, रायबरेली से रविन्द्र सिंह, फिरोजाबाद से गौरव मित्तल, देवरिया से मृत्युंजय विशारद, विनय कुमार सिंह,  दिनेश राव, बाराबंकी से राहुल त्रिपाठी, बलजीत सिंह, अयोध्या से राकेश कुमार यादव, अंबेडकर नगर से आदित्य कुशवाहा, संजय, चंदौली से सुजीत कुमार, कन्नौज से पंकज यादव, सीपी सिंह, फर्रुखाबाद से सत्यम कटियार, औरेया से प्रदीप कुमार, फतेहपुर से अभिषेक श्रीवास्तव, पंकज, इटावा से धर्मेद्र कुमार कठेरिया, अमेठी से अंजनी कुमार मिश्रा, राजकुमार उपाध्याय, आलोक रंजन, सोनभद्र से अनुज जायसवाल, विकास कुमार हलचल, महराजगंज से संपादकीय प्रभारी विश्वनाथ सिंह, जिला प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी, अभिषेक रौनियार, राहुल पांडेय, मनोज त्रिपाठी, अनुराग जयसवाल, रंजीत मोदनवाल, इमरान खान, शुभम खरवार, अफरोज खान प्रमुख रुप से मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार