जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा


नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तुष्टिकरण की राजनीति को लेकर कांग्रेस की तीखी आलोचना की और कहा कि वह अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) लोगों के अधिकार छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस गठबंधन को लेकर आप का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नड्डा ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “यह कांग्रेस का छिपा हुआ एजेंडा है। कांग्रेस के घोषणापत्र में भी तुष्टिकरण की स्पष्ट झलक दिख रही है।

यह भी पढ़ें | भाजपा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, काले कारनामों को छिपाने के लिए जारी किया ब्लैक पेपर

कांग्रेस का मानना है कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है।”










संबंधित समाचार