छात्र नेता की अप्राकृतिक मौत की जांच के लिये न्यायिक आयोग का गठन, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

सिक्किम सरकार ने एक छात्र नेता की अप्राकृतिक मौत के मामले की जांच के लिये एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. के. जैन (सेवानिवृत्त)
सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. के. जैन (सेवानिवृत्त)


गंगटोक: सिक्किम सरकार ने एक छात्र नेता की अप्राकृतिक मौत के मामले की जांच के लिये एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सिक्किम उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. के. जैन (सेवानिवृत्त) के तहत गठित पैनल एक महीने के भीतर राज्य सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगा।

यह भी पढ़ें | Sikkim Flash Flood: सिक्किम की बाढ़ ने छोड़े तबाही के भयावह निशान, 18 और शव बरामद, 98 लोग अब भी लापत, तलाशी अभियान जारी

पदम गुरुंग, नामची गवर्नमेंट कॉलेज में छात्र प्रतिनिधि परिषद के अध्यक्ष थे। वह 28 जून को नामची जिले के काजितार इलाके में एक नाले में मृत पाए गए थे।

गुरुंग के परिवार ने उनके शरीर पर चोट के निशान होने का दावा करते हुये आरोप लगाया था कि उनकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें | सिक्किम में वाहन फिसलने से महाराष्ट्र के पांच पर्यटकों की मौत

छात्र नेता की मौत राज्य में एक बड़ा मुद्दा बन गई और कई राजनीतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों ने इसकी सीबीआई जांच की मांग की।

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार को गुरुंग के परिवार से मुलाकात की और उन्हें मामले की न्यायिक जांच कराने का आश्वासन दिया।










संबंधित समाचार