Junior World Championships: भारत के निशानेबाज कमलजीत ने अपने नाम किये दो स्वर्ण पदक, जानें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

युवा निशानेबाज कमलजीत ने कोरिया के चांगवोन में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत को दो और स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारत युवा निशानेबाज कमलजीत
भारत युवा निशानेबाज कमलजीत


नयी दिल्ली: युवा निशानेबाज कमलजीत ने कोरिया के चांगवोन में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्व चैंपियनशिप के अंतिम दिन भारत को दो और स्वर्ण पदक दिलाने में मदद की।

इस 19 साल के निशानेबाज ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल व्यक्तिगत और टीम दोनों स्पर्धाएं जीतीं।

यह भी पढ़ें | निशानेबाजी विश्व कप: जीतू ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  इस विश्व कप में भारत का अभियान 17 पदक ( छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य) के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर खत्म हुआ। चीन 12 स्वर्ण सहित 28 पदक के साथ शीर्ष पर रहा।

कमलजीत ने व्यक्तिगत स्पर्धा में संभावित 600 में से 544 का स्कोर किया और उज्बेकिस्तान के वेनियामिन निकितिन (542) को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। कोरिया के किम टैमिन ने 541 के स्कोर साथ कांस्य पदक जीता।

यह भी पढ़ें | Shooting World Cup: भारत के बेटे ने सरबजोत सिंह ने जीता स्वर्ण, पढ़ें सफलता की पूरी कहानी

कमलजीत ने अंकित तोमर और संदीप बिश्नोई के साथ मिलकर कुल 1617 अंक के साथ टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया।  इसमे भी उज्बेकिस्तान 1613 के स्कोर के साथ दूसरे जबकि कोरिया 1600 के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत की तियाना एक अंक से पिछड़ गयी जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। तियाना ने 519 अंक बनाये जबकि खन्ना अलियेवा ने 520 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।










संबंधित समाचार