जस्टिस आलोक अराधे ने तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ ली, जानिये उनके बारे में

डीएन ब्यूरो

न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने रविवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जस्टिस आलोक अराधे ने ली तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ
जस्टिस आलोक अराधे ने ली तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की शपथ


हैदराबाद: न्यायमूर्ति आलोक अराधे ने रविवार को तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अराधे, पूर्व में कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश थे। उन्हें हैदराबाद में राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के साथ उनके मंत्रिमंडल के कुछ सहयोगी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन ने सुप्रीम कोर्ट में दो न्यायाधीशों को दिलाई पद की शपथ

तेलंगाना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति अराधे ने न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की जगह ली है, जिन्हें उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पदोन्नत किया गया है।

न्यायमूर्ति अराधे का जन्म 13 अप्रैल 1964 को हुआ था और उन्होंने 12 जुलाई 1988 को वकालत की शुरुआत की थी।

न्यायमूर्ति अराधे ने मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में दीवानी और संवैधानिक, मध्यस्थता और कंपनी मामलों में वकालत की।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने आरएस चौहान, इन उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिस का भी तबादला

उन्हें 29 दिसंबर 2009 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और वह 15 फरवरी 2011 को स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए।

न्यायमूर्ति अराधे ने 17 नवंबर 2018 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की थी। उन्होंने तीन जुलाई 2022 को इस अदालत के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था।










संबंधित समाचार