Justice Dinesh Maheshwari: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी विधि आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी भारतीय विधि आयोग के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी
सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी


नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। जस्टिस दिनेश माहेश्वरी को भारतीय विधि आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अध्यक्ष के पद पर जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की नियुक्ति के साथ ही हितेश जैन और प्रोफेसर डीपी वर्मा को भारतीय विधि आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया है।

कौन हैं जस्टिस दिनेश माहेश्वरी?

यह भी पढ़ें | लखनऊ: डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पहुंचे सीएम योगी और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस, छात्रों को दिए सफलता के मूल मंत्र

पूर्व न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी का जन्म 15 मई, 1958 को हुआ था। उन्होंने 1977 में महाराजा कॉलेज, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर से भौतिकी में बीएससी (ऑनर्स) की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने जोधपुर विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की और 1980 में विधि स्नातक (एलएलबी) की डिग्री हासिल की। ​​उन्होंने राजस्थान उच्च न्यायालय में अधिवक्ता के रूप में अपना कानूनी करियर शुरू किया और 8 मार्च, 1981 को राजस्थान बार काउंसिल में दाखिला लिया।

23 वर्षों तक वकालत करने के बाद न्यायमूर्ति माहेश्वरी 2 सितंबर, 2004 को राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए।

उन्हें 19 जुलाई, 2014 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। पहली पीढ़ी के न्यायाधीश ने 24 फरवरी, 2016 को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

यह भी पढ़ें | केजरीवाल को बेल या जेल? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, जानिये बड़े अपडेट

उन्हें 12 फरवरी, 2018 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया। न्यायमूर्ति माहेश्वरी 18 जनवरी 2019 को उन्हें सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।










संबंधित समाचार