Supreme Court Justice: जस्टिस दीपांकर दत्ता बने सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश, सीजेआई ने दिलाई शपथ

डीएन ब्यूरो

देश के प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ ने सोमवार को जस्टिस दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की शपथ ली
जस्टिस दीपांकर दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की शपथ ली


नई दिल्ली: बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता सोमवार को उच्चतम न्यायालय के जज बन गये। देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। जस्टिस दत्ता ने उच्चतम न्यायालय के अदालत कक्ष-1 में शपथ ग्रहण की।

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में जस्टिस दत्ता का कार्यकाल 8 फरवरी 2030 तक होगा क्योंकि जस्टिस दत्ता इस साल 57 साल के हो गए हैं और सुप्रीम कोर्ट में सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष है। 

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नये जज, CJI चंद्रचूड़ ने जस्टिस प्रशांत मिश्रा और के विश्वनाथन को दिलाई न्यायाधीश की शपथ

जस्टिस दीपांकर दत्ता कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश दिवंगत सलिल कुमार दत्ता के बेटे और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अमिताव रॉय के रिश्तेदार हैं।

जस्टिस दत्ता के नाम की सिफारिश पिछले साल सितंबर में तत्कालीन न्यायमूर्ति यूयू ललित (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने की थी। 

यह भी पढ़ें | Supreme Court: सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के साथ बैठीं ICJ की न्यायाधीश, देखी सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही

जस्टिस दत्ता के शपथ लेने के साथ ही देश के शीर्ष अदालत में न्यायाधीशों की संख्या 28 हो गई। सुप्रीम कोर्ट में भारत के मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 34 जज हो सकते हैं।










संबंधित समाचार