MP Politics: BJP में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस छोड़ कर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन की। इस दौरान कई नेता मौजूद रहे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया


नई दिल्लीः कांग्रेस से त्यागपत्र देने वाले मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा ने इस दौरान कहा कि राजमाता सिंधिया जी ने भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की स्थापना और विस्तार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी। आज उनके पौत्र हमारी पार्टी में आए हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार के सदस्य हैं, ऐसे में हम उनका स्वागत करते हैं।

बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया की उन्होंने अपने परिवार में स्थान दिया। सिंधिया बोले कि मेरे जीवन में दो तारीख काफी अहम रही हैं, इनमें पहला 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता को खोया, वो जिंदगी बदलने वाला दिन है। और दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 को जहां जीवन में एक बड़ा निर्णय मैंने लिया है।

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र की कॉपी ट्वीटर पर पोस्ट कर दी थी। इस्तीफे पर सोमवार की तारीख अंकित है। इससे संकेत मिलता है कि उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से मिलने से पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। ज्योतिरादित्य सिंधिया के त्यागपत्र के ऐलान के बाद उनके समर्थक 22 कांग्रेसी विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया। इससे मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी है।










संबंधित समाचार