Madhya Pradesh Floor Test: CM पद से कमलनाथ का इस्तीफा, राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे के बीच एक बड़ी खबर आई है। 15 महीने की सरकार के बाद कमलनाथ ने अपना इस्तीफा दे दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
भोपालः मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी बवाल को लेकर आज सीएम कमलनाथ ने फ्लोर टेस्ट से पहले आज अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है।
#MadhyaPradesh CM Kamal Nath: I have decided to tender my resignation to the Governor today. pic.twitter.com/jgaRf6F0K2
यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh News: सियासी गहमा-गहमी के बाद फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार
— ANI (@ANI) March 20, 2020
शुक्रवार को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में माफियाओं को खत्म करने का काम किया, बीजेपी को यहां सरकार चलाने के लिए 15 साल मिले। कमलनाथ ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कहा कि हमने आम लोगों के लिए काम किया, लेकिन ये भाजपा को रास नहीं आया। हमारी सरकार पर किसी तरह का आरोप नहीं लगा, बीजेपी ने किसानों के साथ धोखा किया लेकिन हमें उनके लिए काम नहीं करने दिया।
कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान किया। 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कमलनाथ सरकार के पास बहुमत नहीं था और आज शाम को फ्लोर टेस्ट होना था। लेकिन उससे पहले ही कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें |
MP Floor Test: फिर टली मध्य प्रदेश फ्लोर टेस्ट पर सुनवाई