कन्नौज: गौशाला में गाय के जिंदा बछड़े को उठाकर ले जाते दिखे कुत्ते, गौशाला में पड़े दिखे कई शव, नशे की हालत में मिला कर्मचारी
यूपी के कन्नौज में गौ शाला की एक दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जिसमें कई गौ वंश के शव पड़े हुए दिखाई दिए व अन्य गौ वंशों की हालत भी खराब है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद के मेहंदीघाट स्थित गौशाला की खराब स्थिति सामने आई है। जहां गौशाला में जिंदा बछड़े को कुत्ते उठाकर ले जाते दिखे वहीं दूसरी तरफ कई सारे गौ वंशों की हालत काफी खराब स्थिति में है।
वहीं सपा नेता व अन्य लोगों ने गौ शाला की खराब स्थिति को देखते हुए विरोध जताया है। वहीं गौशाला में काम करने वाला व्यक्ति नशे की हालत में मिलने का भी आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज: 7 घरों में हाई वोल्टेज करंट, 38 घायल, 7 की हालत गंभीर
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गौशाला में गाय के जिंदा बछड़ों को कुत्ते उठाकर ले जाते रहे थे। जब लोगों का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने गौ शाला प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए। आपको बताते चलें कि मेहंदीघाट स्थित गौशाला से सामने आयीं तस्वीर काफी भयानक है।
गौ शाला परिसर में कई गौवंश मरणासन्न स्थित में व कई गौ वंशों के शव पड़े दिखाई दिए। मौके पर पहुंचे लोगों ने जब गौ शाला में जाकर देखा तो वहां पर कर्मचारी नशे में टल्ली दिखा।
यह भी पढ़ें |
Kannauj News: दुष्कर्म की शिकार बिन ब्याही किशोरी ने बच्चे को दिया जन्म
मामले को लेकर सपा नेता नवाब सिंह यादव ने बेमौत मरते गौवंशो को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए जल्द इसे लेकर आंदोलन की बात कही है। वहीं लोगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण गौ वंशों की लगातार मौत हो रही है। लेकिन कोई भी अधिकारी जमीनी स्तर पर आकर स्थिति को देखना नहीं चाहता। इसी बात का फायदा उठाते हुए कर्मचारी गौ शाला पर ध्यान नहीं देते हैं और मवेशियों की मौत हो जाती है।