कन्नौज: पुलिसकर्मी के काम को लेकर एसपी दिखे खुश, सम्मान में दिया नकद पुरस्कार

डीएन संवाददाता

यूपी के कन्नौज में एसपी ने समीक्षा के दौरान पुलिसकर्मी के काम से खुश होकर उसे नकद पुरकार देते हुए सम्मानित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सिपाही को सम्मानित करते एसपी
सिपाही को सम्मानित करते एसपी


कन्नौज: एसपी कार्यालय सभागार में बीट प्रभारियों की समीक्षा के दौरान उत्कर्ष कार्य एवं अच्छे व्यवहार को देखते हुए एसपी ने सौरिख थाने में तैनात मुख्य आरक्षी बीट प्रभारी दौलतराम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है। आपको बताते चलें कि एसपी ने उनके काम को देखकर खुशी जाहिर की व उन्हें सम्मान दिया। सम्मान मिलने के बाद पुलिस कर्मचारी काफी खुश नजर आया। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ: नशे की हालत में दरोगा ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार एसपी सभागार कक्ष में शुक्रवार को एसपी अनुज कुमार आनंद ने जनपद के सभी खाने के बीट प्रभारियों की बीट बुक की समीक्षा की थी। इस दौरान सौरिख थाने में तैनात मुख्य आरक्षी दौलतराम की बीट बुक चेक करने के उपरांत एसपी ने उत्कर्ष कार्य, रखरखाव, एवं जनता के प्रति व्यवहार को उच्च बताते हुए ₹500का नकद पुरस्कार दिया है। पुरस्कार मिलने की सूचना से साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें | गाली-गलोच का विरोध किया तो चौकी इंचार्ज ने दी जेल भेजने की धमकी

वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का सम्मान मिलने के बाद पुलिस कर्मचारियों का उत्साह बढ़ जाता है और वह अच्छे से काम कर पाते हैं। वहीं पुलिस कर्मचारियों ने भी अधिकारियों के इस कदम की सरहाना की। 










संबंधित समाचार