कन्‍नौज: दूध के लिए नहीं थे रुपये तो मासूम को गला दबा कर मार डाला

डीएन ब्यूरो

दिल्‍ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक में कुपोषण, गरीबी और बीमारी पर तब भी फाइलें बन रही होंगी जब राजधानी से मात्र 150 किमी दूर छिबरामऊ में रहने वाली गरीब मां ने अपने मासूम दुधमुहे की चीखों को गला दबाकर हमेशा के लिए शांत कर दिया होगा। बच्‍चा कई दिनों से भूखा था।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और बच्‍चे की मां रुखसार (दायें)
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और बच्‍चे की मां रुखसार (दायें)


कन्‍नौज: दिल्‍ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक में कुपोषण, गरीबी और बीमारी पर तब भी फाइलें बन रही होंगी जब राजधानी से मात्र 150 किमी दूर छिबरामऊ में रहने वाली गरीब मां ने अपने मासूम दुधमुहे की चीखों को गला दबाकर हमेशा के लिए शांत कर दिया होगा। बच्‍चा कई दिनों से भूखा था।

यह भी पढ़ें: CM Helpline से जुड़े कर्मचारियों का मुख्‍यमंत्री आवास पर प्रदर्शन

कन्‍नौज: दिल्‍ली से लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ तक में कुपोषण, गरीबी और बीमारी पर तब भी फाइलें बन रही होंगी जब राजधानी से मात्र 150 किमी दूर छिबरामऊ में रहने वाली गरीब मां ने अपने मासूम दुधमुहे की चीखों को गला दबाकर हमेशा के लिए शांत कर दिया होगा। बच्‍चा कई दिनों से भूखा था।

यह भी पढ़ें | कन्नौज: सड़क किनारे अधेड़ को डीसीएम ने रौंदा, घटना से मचा कोहराम, पहुंची पुलिस

यह भी पढ़ें: 15 घंटे तड़पने के बाद मासूम की मौत, सीनियर डॉक्‍टर को बुलाने की गुहार लगाता ही रह गया पिता

छिबरामऊ के मोहल्‍ला बिरतिया में रहने वाले शाहिद नौकरी के लिए मुबई गया है। यहां उसकी पत्‍नी रुखसार अपने तीन बच्‍चों के साथ रहती थी। सबसे छोटा बच्‍चा अहद 8 माह का था। रुखसार मासूम बच्‍चे के दूध का इंतजाम नहीं कर पा रही थी। जबकि अहद दूध के लिए भूख से तड़प रहा था। रुखसार उसे पानी पिलाने का प्रयास करती रही लेकिन भला भूख पानी से कहां बुझने वाली थी अंत में जब वह भूख से बिलबिलाते चिल्‍लाते बच्‍चे का दर्द बर्दाश्‍त नहीं कर पाई तो गला दबाकर उसकी चीखों को हमेशा के लिए शांत कर दिया।

यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड नहीं रहेगा प्‍यासा.. पेयजल परियोजना के लिए 9 हजार करोड़ मंजूर

यह भी पढ़ें | कन्नौज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घण्टे पहले हुई चोरी की घटना का किया खुलासा

घटना का पता ढाई साल की बच्‍ची से चला। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी ढाई वर्षीय पुत्री अनम ने बताया कि सुबह मां ने भाई का गला दबा दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने पूछताछ के बाद रुखसार को कोतवाली भेजा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार