Crime in Kanpur: ATS ने आईएसआई के लिए काम करने वाले शख्स को दबोचा
यूपी एटीएस ने कानपुर से गोपनीय दस्तावेज और सूचनाएं देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कानपुर: यूपी एटीएस ने कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्टरी के एक कर्मी को गिरफ्तार किया है। यह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी ऑर्डिनेंस फैक्टरी, हजरतपुर फिरोजाबाद में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि आरोपी कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा के साथ षड्यंत्र कर ऑर्डिनेंस फैक्टरी की गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं व दस्तावेज साझा कर रहा था।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कानपुर में दबंगों ने प्रेग्नेंट महिला के साथ किया ये घिनौना काम
जानकारी के अनुसार कथित एजेंट के कहने पर पैसों के लालच में अभियुक्त आर्डिनेंस फैक्टरी के डॉक्यूमेंट्स, उपकरणों व निर्माण होने वाले गोला बारूद, कानपुर के कर्मचारियों की अटेन्डेंस शीट, ऑर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर के अंदर मशीनें व ऑर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर की प्रोडक्शन संबंधी चार्ट आदि की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा को भेजी गई।
उक्त कथित पाकिस्तानी एजेंट नेहा शर्मा (छद्म नाम) द्वारा खुद को भारत हैवी इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में कार्य करना बताकर व्हाट्सएप मैसेंजर पर बातचीत कर मोबाइल नंबर साझा किए गए। अभियुक्त द्वारा पाकिस्तानी कथित एजेंट नेहा शर्मा से गोपनीय रूप से वार्ता करने के लिए लूडो एप का इस्तेमाल किया जाता था।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव पहुँचे कानपुर, हिंसा में मृत रईस के परिजनों से मिले, भारी भीड़ रही मौजूद
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।