कानपुर में चाइनीज मांझे से कटी युवक की गर्दन
खेत में काम करते समय चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कट गयी, युवक को आनन-फानन में उसके परिजन उसे अस्पताल ले गये।
![लहु-लुहान युवक](https://static.dynamitenews.com/images/2017/09/08/kanpur-chinese-sting-cuts-youth-neck-injured-hospital-doctor/59b2994eac010.jpeg)
कानपुर: खेत में काम कर रहे युवक का गला मांझे की चपेट में आने के कारण कट गया। आनन-फानन में परिजन गंभीर हालत में युवक को काशीराम अस्पताल ले गये, जहां से युवक को हैलेट के लिये रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: अस्पताल की उदासीनता से मरीज की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के अलौलापुर गांव निवासी दिनेश का खेत में काम करते समय चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गर्दन कट गयी। दिनेश अपने बड़े भाई रितेश के साथ खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक मांझा दिनेश की गर्दन से लिपट गया और उसकी गर्दन कट गयी। परिजनों ने लहू-लुहान दिनेश को काशी राम अस्पताल ले गये। डॉक्टरों ने दिनेश का प्राथमिक उपचार के हैलट के लिए रेफर कर दिया। अब युवक की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: दो मंजिला छत से गिरने से युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका