कानपुर: नाले में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
एक नाले में युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![नाले में शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप](https://static.dynamitenews.com/images/2017/08/27/kanpur-dead-body-young-man-found-in-a-drain-threatens-to-kill/59a2a37caf1e6.jpeg)
कानपुर: कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब नाले मे एक युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में सनसनी फैल गयी। कुछ लोग तो कयास लगाते रहे है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव नाले में फेक दिया है। लोगों की मानें तो युवक के सर से खून बह रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
![](http://www.dynamitenews.com/images/2017/08/27/kanpur-dead-body-young-man-found-in-a-drain-threatens-to-kill/373e8ea.jpg)
शराब का लती होने के चलते गयी जान
यह भी पढ़ें |
कानपुर: हाईवे के किनारे संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत छबीले पुरवा नाले में मिले शव की पहचान छबीले पुरवा के राहुल के रूप में की गयी। रास्ते से गुज़र रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घटना स्थल पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
![](http://www.dynamitenews.com/images/2017/08/27/kanpur-dead-body-young-man-found-in-a-drain-threatens-to-kill/48dbfe9.jpg)
वहीं पुलिस के मुताबिक राहुल की पत्नी छोटे भाई के साथ कुछ माह पूर्व मायके चली गयी थी। जिसके बाद राहुल अवसाद ग्रस्त रहने लगा था, जिसके बाद वो शराब का लती हो गया था। फ़िलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: धान के खेत से युवक की सड़ी-गली लाश बरामद, हत्या की आशंका, क्षेत्र में सनसनी