डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंच कर किया यह पुण्य काम
भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंचे।
कानपुर: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। शहर पहुंचते ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वरूप नगर स्थित मोतीझील पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में बना स्मार्ट और ईको फ्रेंडली बायो टॉयलेट कॉम्प्लेक्स
इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने पार्क में पौधारोपण भी किया और सभी से वृक्षारोपण की अपील करते हुए कहा कि यह एक पुण्य और नेक काम है, जिसे हर किसी को करना चाहिए।
यह भी पढ़ें |
‘नमामि गंगे जागृति यात्रा’ पहुंची कानपुर
इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने देश में लागू जीएसटी की सराहना की। उन्होंने कहा कि देश एक है और हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहे है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना भी पूरा हो रहा है। पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने क्या किया हम उस पर बात नहीं करना चाहते। हम यह जानते हैं कि योगी सरकार सिर्फ अपने काम पर भरोसा करती है।