Kanpur Encounter: कानपुर एनकाउंटर के बाद सीएम खुद पहुंचे घायल पुलिस वालों से मिलने अस्पताल

डीएन ब्यूरो

कानपुर में बीती रात हुए भीषण एनकाउंटर में घायल पुलिस कर्मियों का हाल जानने के लिये सीएम योगी अबसे थोड़ी देर अस्पताल पहुंचे। जानिये, इस मामले पर ताजा अपडेट..

अस्पताल में घायल पुलिस कर्मी का हाल जानते सीएम योगी
अस्पताल में घायल पुलिस कर्मी का हाल जानते सीएम योगी


कानपुर: चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में घायल पुलिस कर्मचारियों का हाल जानने के लिये सीएम योगी रिजैंसी अस्पताल पहुंचे। घायल पुलिस कर्मी इसी अस्पताल में भर्ती हैं।

सीएम योगी ने रिजैंसी हॉस्पटिल में भर्ती पुलिस स्टाफ का हाल-चाल जाना और डॉक्टरों से भी घायलों की स्थिति से संबंधित जरूरी जानकारियां ली। सीएम योगी इस घटना पर पहले ही दुख जता चुके हैं।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

 इस एनकाउंटर में शहीद हुए यूपी पुलिस कर्मियों को उन्होंने आज सुबह ही श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा। इस एनकाउंटर में 1 डीएसपी, 2 एसओ समेत कुल 8 पुलिसकर्मी मारे गये। पुलिस ने इस दौरान दो बदमाशों को भी मौत के घाट उतारा।

पुलिस कर्मियों के शहीद होने से पूरे पुलिस विभाग में भारी गुस्सा है। बदमाशों को पकड़ने का अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। पुलिस और एसटीएफ टीम द्वारा राज्य के कई हिस्सों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह एनकाउंटर बीती रात कानपुर स्थित चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में हुआ। 

यह भी पढ़ें | Kanpur Encounter: रात को फायरिंग से थर्राया बिकरु गांव, दिनभर रहा सन्नाटा, कई हिरासत में, पांच सौ मोबाइल सर्विलांस पर










संबंधित समाचार