कानपुर: अवैध भट्टियों के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय घेरा

डीएन संवाददाता

चर्बीयुक्त ग्लू भट्टियां के खिलाफ कई गांव के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भट्टियों को हटाने की मांग की।

प्रदर्शन करते ग्रामीण
प्रदर्शन करते ग्रामीण


कानपुर: गंगा तट पर बसे जाजमऊ पेउंदी गांव के लोग इस समय प्रदूषण और बीमारी से परेशान है। चर्बीयुक्त ग्लू भट्टियां के प्रदूषण के कारण ग्रामीणों के जन-जीवन पर काफी ज्यादा समस्याएं आने लगी हैं। इन भट्टियों के खिलाफ गांव के लोगों ने आद जिलाधिकारी के आफिस के बाहर पहुंचकर जिला प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अवैध तरीके से चल रही ग्लू और चर्बी की फैक्ट्री बंद करवाने की मांग की।

मौत की भट्टियां 

यह भी पढ़ें | स्वामी प्रसाद मौर्य: ईमानदार अफसरों को डरने की जरूरत नहीं, आएंगे अच्छे दिन

ग्लू भट्टियों से पीड़ित गांव वालों का कहना है कि इन चर्बीयुक्त ग्लू भट्टियों के प्रदूषण से करीब 5-6 गांव के लोगों की जिंदगी खतरे में है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बाद भी अब तक इस मामले में सरकार व जिला प्रशासन ने कोई कदम नही उठाया है। गौरतलब है जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर पहुंच कर धरने पर बैठे ग्रामीणों का अक्रोश अभी तक कम नहीं हुआ है। मजिस्ट्रेट द्वारा पहुँचकर समझाये जाने के बाद भी लोग शांत होने का नाम नहीं ले रहें है।

यह भी पढ़ें | दलित उत्पीड़न से परेशान कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर योगी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

जल्द ही भट्टियां को हटवाया जाएगा 

डीके सिंह, एसीएम-2 मजिस्ट्रेट ने बताया की ग्रामीणों का ज्ञापन ले लिया गया है। गांव में जो भी गलत तरीके से अवैध ग्लू भाट्टियां और चर्बी के कारखाने चल रहे है, उसे हमारी टीम और पॉलुशन बोर्ड दवारा जल्द ही हटवाया जाएगा। जो लोग नहीं मानेंगे उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
 










संबंधित समाचार