कानपुर: हफ्ते भर बेटी के इंतजार के बाद मायूस मां-बाप पहुंचे एसएसपी कार्यालय
कानपुर में बेटी के लापता होने के हफ्तेभर भी जब कोई सुराग नहीं मिला तो मायूस मां-बाप ने एसएसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी बात रखी।
कानपुर: हफ्ते भर पुलिस थानों के चक्कर काटने के बाद अब ये परिवार डीएम कार्यालय पहुंचा है। बेटी के लापता होने की खबर के बाद ये परिजन रोज थाने के चक्कर लगाता है लेकिन अब तक इनकी 13 साल की बेटी का कुछ पता नहीं चल सका। सात दिनों के लंबे इंतजार के बाद ये मायूस मां-बाप एसएसपी कार्यालय पहुंचे।
बीते दिनों कोतवाली के अंतर्गत सरसैया घाट में रहने वाले कमलेश निषाद की 13 की बेटी सरसैया घाट से लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में इसकी तहरीर दी थी। 7 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बेटी के मिलने की कोई खबर नहीं है। इसके बाद परेशान पीड़ित परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पर उनकी बेटी के लिए गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: चार दिन से युवती लापता, पुलिस ने नहीं सुनी परिजनों की फरियाद
परिजनों ने दी तहरीर
कमलेश निषाद की नाबालिग पुत्री 27 जून को शाम अचानक लापता हो गई। परिजनों ने शक के आधार पर मोहल्ले के लड़के मुकुल शर्मा के खिलाफ तहरीर दी लेकिन चौकी प्रभारी ने मनमुताबिक गुमशुदगी की रिपोर्ट लिख दी। जिसके बाद किसी तरह की कार्यवाई न होते देख पीड़ित परिजन डीआईजी कार्यालय पहुंचे।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में सनसनीखेज वारदात, एक तरफा प्रेम में युवती की हत्या, आरोपी युवक ने भी की आत्महत्या
एसएसपी को बताई समस्या
एक हप्ते बीत जाने के बाद भी लड़की का कुछ पता नही चला तो लड़की के परिजन ने एसएसपी को बताया कि उन्होंने तहरीर दी है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। वही इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर निष्पक्ष कार्यवाई के आदेश दिये हैं।