बिकरु कांड: विकास दुबे के खंजाची जय के फरार भाइयों की तलाश में पुलिस छापेमारी, अब कुर्की की तैयारी
बिकरु कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे के सहयोगी जय वाजपेयी के फरार चल रहे तीन भाइयों की तलाश में पुलिस द्वारा उसके घर पर छापेमारी की गयी। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..
कानपुर: बिकरू कांड के मास्टर माइंड और मुठभेड़ में ढेर हो चुके कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई के घर पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी। यह छापेमारी जय बाजपेई के फरार भाइयों की तलाश में की गयी। जय के भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस गिरफ्तारी के लिये लगातार उनके लिये सर्च अभियान चला रही है।
भाइयों की तलाश के अलावा अब पुलिस ने अब गैंगस्टर एक्ट के तहत जय बाजपेई की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी शुरू कर ली है। पुलिस द्वारा जय बाजपेई की सभी घोषित-अघोषित संपत्तियां जल्द जब्त की जाएंगी। पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें |
बिकरु कांड: विकास दुबे संग गोलियां बरसाने वाले इनामी बदमाश ने गुपचुप किया कोर्ट में सरेंडर, पुलिस फिर सवालों में
जय वाजपेयी के फरार चल रहे तीन भाइय़ों राजय, अजय और शोभित बाजपेई की तलाश में नजीराबाद पुलिस द्वारा रविवार रात पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की। लेकिन पुलिस को कोई भी आरोपी वहां नहीं मिला। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिये अब अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है।
यह भी पढ़ें.. बड़ी ख़बर: विकास दुबे के ख़ास आर्थिक सहयोगी जय बाज़पेयी को यूपी पुलिस ने भेजा जेल
यह भी पढ़ें |
VIDEO: विकास दुबे के खास सहयोगी जय वाजपेयी को लेकर बड़ा खुलासा, यह तरीका अपनाकर झाड़ता था रौब
पुलिस का दावा है कि जय बाजपेई के तीनों फरार भाइयों राजय, अजय और शोभित बाजपेई को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। तीनों आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे हैं।