UP Election: यूपी चुनाव में पुलिस की सबसे बड़ी बरामदगी, कानपुर में मिले सवा सात करोड़ रुपये, जानिये पूरा मामला
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर यूपी पुलिस द्वारा जगह-जगह सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्दनजर पुलिस द्वारा व्यापक तौर पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह पुलिस व स्टेटिक टीमें सक्रिय है। शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव के लिये मादक पदार्थों की तस्करी समेत अवैध शराब, नकदी आदि पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में सक्रिय कानपुर पुलिस ने दो अलग-अलग क्षेत्रों में चैकिंग के दौरान पौने छह करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। इस मामले में आरोपितों से पूछताछ जारी है।
पुलिस और स्टेटिक टीम की टीम ने शनिवार को स्वरूप नगर क्षेत्र में गोल चौराहे के पासे से एक कार सवार युवक से डेढ़ करोड़ की नकदी और काकादेव पुलिस ने एक व्यक्ति से पौने छह करोड़ रुपये बरामद किए हैं। जिस व्यक्ति से पौने छह करोड़ रूपये बरामद किये गये, वह एक कंपनी का मैनेजर बताया जा रहा है। इन आरोपितों में नकदी के स्रोस और उसके बारे में अभी तक पुलिस को कोई सटीक जानकारी नहीं दी है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: पुलिस की गिरफ्त में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे चोरी करने वाला गिरोह
पुलिस ने पौने छह करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद मामले की सूचना इनकम टैक्स के अफसरों को दे दी है। साथ ही दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है। पुलिस और स्टेटिक टीम ने यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है।
स्वरूप नगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोल चौराहे पर कार को रोककर ये रूपये बरामद किये। कार में चार लोग सवार थे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें नकदी मिली। पुलिस कार सवारों समेत नकदी लेकर थाने पहुंची और नोटों की गिनती कराई, जिसमें एक करोड़ 54 लाख रुपए बरामद हुए।
यह भी पढ़ें |
क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी बरामद
काकादेव पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 5 करोड़ 74 लाख रुपए बरामद किए हैं। डीसीपी पश्चिम बीबी जीटीएस मूर्ति ने बताया कि शुरुआती जांच में कार सवारों ने मल्टीनेशनल साफ्टवेयर कंपनी का कैश होने की जानकारी दी है। आरोपित ने बताया कि कंपनी कई प्राइवेट व सरकारी कंपनियों के लिए वसूली का कार्य करती है। यह पूरा कैश विद्युत विभाग का है, जिसे बैंक में जमा करने ले जाया जा रहा था। पुलिस की सूचना पर आयकर अधिकारी थाने पहुंच गए हैं। कंपनी से कैश संबंध दस्तावेज मांगे गए हैं।