कानपुर में अब मार्निंग वाकर्स की सुरक्षा करेगी पुलिस की नई टीम
मार्निंग वाकर्स की सुरक्षा के लिए कानपुर पुलिस की नई पहल। पुलिस की नई टीम अब मार्निंग वाकर्स की सुरक्षा करेगी।
कानपुर: मार्निंग वाकर्स के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं के लिए अब पुलिस ने कमर कस ली है। मार्निंग वाकर्स के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये कानपुर पुलिस ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसके बाद ये बेखौफ अपराधी मार्निंग वाकर्स के साथ किसी प्रकार की घटना को अंजाम नही दे सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
दिनदहाड़े घर में घुस कर हमलावरों ने की महिला की हत्या
मार्निंग वाकर्स के साथ लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए कानपुर पुलिस ने शुभ प्रभात नाम की एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। इसकी शुरूआत मंगलवार को एडीजी जोन अविनाश चन्द्र और आईजी रेंज कानपुर आलोक सिह ने हरी झंडी दिखा कर किया।
यह भी पढ़ें |
बलरामपुर: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या
तैनात रहेंगे कांस्टेबल
आये दिन मार्निंग वाक करने वालों के साथ हो रही लूट और छेड़छाड़ की घटनाओं को लेकर अब कानपुर पुलिस किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं करेगी। जिसको लेकर अब कानपुर पुलिस के आलाधिकरियों ने एक पहल करते हुए इन मार्निंग वाकर्स को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एक टीम क गठन किया, जिसमें कानपुर के 13 थानों से एक महिला कांस्टेबल और एक पुरूष कांस्टेबल को इस टीम में तैनात किया गया है। ये शहर के विभिन्न पार्कों में तैनात रहेंगे और आपराधिक घटनाओं पर नजर रखेंगे।