जब किसान खुश होगा तभी देश खुशहाल होगा: सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर में चंद्र शेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
कानपुर: उत्तरप्रदेश के 82 कृषि विज्ञान केंद्रों की 24 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला के आयोजन में योगी आदित्यनाथ गुरुवार को कानपुर पहुंचे। कानपुर में सीएसए में बने हेलीपैड पर योगी सीएम सुबह पहुंचे, जहां पुलिस के जवानों ने सीएम को सलामी दी। सलामी के बाद योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
चंद्र शेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का सीएम योगी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जब किसान खुश होगा तभी देश खुशहाल होगा। किसान के हित के लिए सरकार प्रयासरत है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गन्ना मीलें दम तोड़ रही हैं। प्रदेश में विद्युत वितरण पर पक्षपात नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
..तो अब पीड़ा हरने के लिए पूजे जा रहे सीएम योगी
किसानों की समस्याओं के बारे में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन किसानों के लिए बड़ी समस्या है। सरकार ने 21 नए कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए जमीन आबंटित की है। इससे किसानों को अधिक लाभ मिलेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ फूलबाग स्थित बालभवन पहुंचे। जिला बाल कल्याण समिति की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां सीएम योगी ने हैंडीक्रॉफ्ट प्रदर्शनी का किया।
यह भी पढ़ें |
..तो अब साइबर दुनिया में दिखेंगे यूपी के पर्यटन स्थल