कानपुर: मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, पथराव और लाठीचार्ज, कई घायल

डीएन संवाददाता

कानपुर के जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा के अंतर्गत बिना रूट के ताजिये निकालने को लेकर दो पक्षों के टकराव के बाद जमकर आगजनी और पत्थरबाजी हुई। इस भीषण पथराव में एसपी साउथ समेत कई पुलिस कर्मी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

मुहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी
मुहर्रम जुलूस के दौरान आगजनी


कानपुर: रविवार को कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत रावतपुर गांव में हुए दो समुदायों के बीच झड़प की आग ठंडी भी नही हुई कि दोपहर बाद जूही परमपुरवा में हुई दो पक्षों के बीच हिंसा ने जिला प्रशासन की नाक में दम कर दिया।

जूही थाना क्षेत्र के परमपुरवा के अंतर्गत बिना रूट के ताजिये निकालने को लेकर दो पक्षों के टकराव के बाद जमकर आगजनी और पत्थरबाजी हुई। वहीं उपद्रवियों ने आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले भी कर दिया। इस घटना में एसपी साउथ समेत पुलिस कर्मी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम और डीआईजी मौके पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र में भारी तनाव के चलते स्थिति को नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल स्थिति को काबू कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें | कानपुर: केरल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ एबीवीपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पुलिस प्रशासन हुआ बेबस

जानकारी के मुताबिक जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत परमपुरवा इलाके में ताजिये के लिए कर्बला जाने के लिए जुलूस निकाला जाना था। लेकिन जुलूस चौराहे से धर्मकांटा रोड की तरफ बढ़ गया इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने जब इसका विरोध किया जिसके बाद तनाव जैसी स्थित पैदा हो गयी।

इस दौरान सूचना पर प्रशासनिक लोग मौके पर समझाने के लिए पहुंच गए। इधर उपद्रवियों ने मकान की छत से पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद तो स्थितियां बिगड़ती चली गईं और दोनों पक्ष की तरफ से जमकर पथराव किया गया। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां तोड़ दी वहीं आधा दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। 

यह भी पढ़ें | Kanpur Violence Case: कानपुर हिंसा मामले में अब तक 50 गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

वहीं एसपी साउथ अशोक कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, लेकिन पथराव और फायरिंग के चलते आगे नही बढ़ सके। देखते ही देखते उपद्रवियों ने परमपुरवा चौकी में घुसकर उत्पात मचाया और गाड़ियां तोड़ दी। इस भीषण पथराव में एसपी साउथ समेत कई पुलिस कर्मी और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। रावतपुर गांव में मामले को शांत करने में जुटी जिला प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही आरएएफ और पीएसी के भारी फोर्स के साथ जूही परमपुरवा पहुंच गई जहां पहुंचकर डीएम और डीआईजी ने लोगों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। वहीं अधिकारियों ने सभी से शहर में शांति की अपील की है। डीएम सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि बवाल को शांत करने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करना पड़ा है जो भो दोषी होगा किसी को बख्शा नही जायेगा। शहर का माहौल किसी को भी नही बिगाड़ने दिया जाएगा।










संबंधित समाचार