कपिल सिब्बल ने बृजभूषण को गिरफ्तार न किये जाने पर जताया ये अंदेशा, जानिये क्या कहा
राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की पहलवानों की मांग के बीच सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए अंदेशा जताया कि भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तथा एक ‘कमजोर’ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा और फिर उन्हें जमानत मिल जाएगी।
नयी दिल्ली: राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की पहलवानों की मांग के बीच सोमवार को सरकार पर निशाना साधते हुए अंदेशा जताया कि भाजपा सांसद को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तथा एक ‘कमजोर’ आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा और फिर उन्हें जमानत मिल जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उच्चतम न्यायालय में प्रदर्शनरत पहलवानों की पैरवी कर रहे सिब्बल का यह बयान तब आया है जब ऐसी जानकारी है कि महिला पहलवानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार देर शाम यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। पहलवान बजरंग पूनिया के हवाले से बताया गया कि पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल ने शाह से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा
सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘अमित शाह ने पहलवानों के दल से मुलाकात की। समाधान के लिए कुश्ती। मेरा अंदेशा : कोई गिरफ्तारी नहीं होगी। कमजोर आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा। बृजभूषण शरण सिंह को जमानत मिल जाएगी। फिर वे कहेंगे कि मामला न्यायालय के विचाराधीन है।’’
दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं जिनमें एक प्राथमिकी नाबालिग पहलवान के आरोपों के आधार पर पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
कपिल सिब्बल ने अमित शाह की टिप्पणियों पर किया पलटवार, मध्य प्रदेश को लेकर किया ये बड़ा दावा