यूपी राज्यसभा चुनाव: कपिल सिब्बल ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे साथ में मौजूद
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के मशहूर वकील किपल सिब्बल ने नामांकन किया है। वे अखिलेश यादव के साथ नामांकन के लिये पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिये होने वाले चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम के ऐलान कर दिया है। अभी-अभी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मशहूर वकील कपिल सिब्बल राज्य सभा चुनाव के नामांकन के लिये पहुंचे। कपिल सिब्बल ने सपा के समर्थन से नामांकन कर लिया है।
यूपी की बड़ी ख़बर: कपिल सिब्बल पहुँचे राज्य सभा के नामांकन के लिए, अखिलेश यादव के साथ पहुँचे लखनऊ में नामांकन को @DynamiteNews_
यह भी पढ़ें | लखनऊ: यूपी राज्यसभा चुनाव में एक और नया ट्विस्ट, बसपा विधायक ने किया भाजपा के पक्ष में मतदान
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) May 25, 2022
कपिल सिब्बल के नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी अपने अन्य उम्मीदवारो के नाम भी जल्द घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल को पूरा समर्थन है, वे एक वरिष्ठ वकील है और कई मामलों को उठाते रहे हैं।
Kapil Sibal files nomination for Rajya Sabha; Akhilesh Yadav present
यह भी पढ़ें | UP Rajya Sabha Election: यूपी राज्यसभा चुनाव के लिए सपा ने जंयत चौधरी को बनाया सयुंक्त उम्मीदवार
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 25, 2022
यूपी राज्य सभा चुनाव के लिये नामांकन प्रक्रिया कल मंगलवार से शुरू हो चुकी है।