Karan Aujla: चंडीगढ़ में आज करण औजला का कॉन्सर्ट, देखें जरूरी एडवाइजरी
चंडीगढ़ में आज पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट है। इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर करण औजला का आज चंडीगढ़ में शो है। सेक्टर 34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में करन औजला के लाइव कॉन्सर्ट के लिए ट्रैफिक प्लान और गाइडलाइन्स भी जारी कर दी गई हैं। दर्शकों की भारी संख्या को देखते हुए यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम कर दिये गये हैं।
शो के लिए पार्किंग व्यवस्था
शो के दौरान कलर-कोडिंग के अनुसार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
1. VVIP टिकट धारकों के लिए काले/ग्रे/सफेद/गुलाबी/भूरे कलाई बैंड के साथ दर्शकों के लिए सेक्टर 34 मेला ग्राउंड में पार्किंग उपलब्ध रहेगी।
2. लाल कलाई बैंड के साथ दर्शक सेक्टर 34 गुरुद्वारा और पोल्का मोड के सामने गाड़ी पार्क करेंगे।
3. VIP टिकट धारक - ब्लू रिस्ट बैंड, सेक्टर 34 गुरुद्वारा और नजदीकी पार्किंग स्थल पर गाड़ी पार्क करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Entertainment News: कॉन्सर्ट के दौरान रो पड़े करण औजला, विकी कौशल ने लगाया गले
यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन रूट
शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक केवल कॉन्सर्ट टिकट धारकों को 33/34 लाइट प्वाइंट और 34/35 लाइट प्वाइंट से पोल्का टर्न की अनुमति होगी। अन्य वाहनों को भारती स्कूल टी-प्वाइंट, डिस्पेंसरी मोड़ और 44/45 चौक से डायवर्ट किया जाएगा।
दिशा-निर्देश
1. टिकट धारकों को समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना होगा।
2. सार्वजनिक परिवहन या कारपूलिंग का उपयोग।
3. वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें। वहीं सड़क, फुटपाथ या साइकिल ट्रैक पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
4. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: अयाहशाह विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी "साबरमती रिपोर्ट" फिल्म