कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 मई को वोटिंग, 13 मई को परिणाम, पढ़ें पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िये मतदान और चुनाव परिणाम की तिथि का पूरा अपडेट

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव एक चरण में होगा। राज्य में 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी। इसके साथ ही कर्नाटक में आज और इसी वक्त से आदर्श चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 13 अप्रैल को चुनाव के लिये नामांकन की अधिसूचना जारी कर की जायेगी। कर्नाटक के 5.22 करोड़ वोटर मतदान के जरिये वहां नई सरकार का गठन करेंगे।
यह भी पढ़ें |
Karnataka Election: कर्नाटक चुनाव के लिये कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 5 गारंटी दोहराई, जनता से किये ये वादे
चुनाव आयोग वोटर को जागरुक करने के लिये इस बार कर्नाटक में विशेष अभियान चलायेगा।
कर्नाटक चुनाव की खास बातें
यह भी पढ़ें |
Karnataka Election: जानिये कर्नाटक चुनाव में किसका प्रचार कर रहे हैं पूर्व पीएम देवेगौड़ा
1) कुल 5,21,73,579 वोटर हैं।
2) राज्य में 9.17 लाख नए वोटर।
3) 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता।
4) 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर घर से वोट कर सकेंगे।
5) 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे।
6) 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी तैनात रहेंगे।
7) 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी तैनात रहेंगे।