कर्नाटक: फिश प्रोसेसिंग यूनिट में बड़ा हादसा, टैंक में गिरने से 5 मजदूरों की मौत, जाने पूरा मामला
कर्नाटक के मंगलुरु में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां फिश प्रोसेसिंग यूनिट में गिर कर 5 मजदूरों की मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जाने पूरा मामला
मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में बड़ा हादसा हो गया है। यहां फिश प्रोसेसिंग यूनिट में दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने दी है।
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये हादसा मंगलुरु के स्पेशल इकोनोमिक जोन यानी SEZ में श्री उल्का एलएलपी में स्थित फिश प्रोसेसिंग यूनिट में हुआ है। कमिश्नर ने बताए अनुसार हादसा बीती शाम का है। उन्होंने बताया कि एक मजदूर कचरे के कलेक्शन टैंक में गिर गया और बेहोश हो गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: कर्नाटक में मारपीट के बाद ओडिशा के मजदूर की मौत,जानिये पूरा मामला
कमिश्नर ने बताया कि आगे बताया कि 'टैंक में गिरे मजदूर को बचाने के लिए सात और मजदूर टैंक के अंदर गए। टैंक के अंदर उतरने पर बाकी मजदूर भी बेहोश हो गए। जिसके बाद बड़ी मश्कत से सभी मजदूरों को टैंक से बाहर निकाला गया और एजे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां रात में दम घुटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। वहीं सोमवार सुबह दो और मजदूरों की मौत हो गई।
दब घुट कर मरने वाले सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। मरने वाले सभी मजदूरों की उम्र 20 से 22 साल के बीच में है। बचे हुए तीन मजदूरों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाकी सभी मजबरों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में मैनेजर और सुपरवाइजर के खिलाफ IPC की धारा 304 के केस दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं पुलिस ने मैनेजर और सुपरवाइजर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत