Karnataka: जामखंडी में स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर,चार छात्रों की मौत

डीएन ब्यूरो

बागलकोट जिले के जामखंडी में अलागुर गांव के पास सोमवार को स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर के कारण चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर
बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर


बागलकोट: जिले के जामखंडी में अलागुर गांव के पास सोमवार को स्कूल बस और ट्रैक्टर के बीच टक्कर के कारण चार छात्रों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए। 

पुलिस ने कहा कि अलागुर में वर्धमान महावीर एजुकेशनल सोसाइटी के 13 से 17 साल की उम्र के छात्र जब कवातागी गांव से लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें | ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराया टेंपो, तीन की मौत

यह भी पढ़ें:  AVGC-XR प्रौद्योगिकी से कर्नाटक में 30,000 नौकरियों का सृजन होगा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: ट्रैक्टर ने मारी युवक को टक्कर, हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर










संबंधित समाचार