कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के 14 ठिकानों पर CBI की रेड..50 लाख कैश बरामद
कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के बंगलूरू स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये के करीब नकद बरामद किया गया है।
नई दिल्ली: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और उनके भाई डीके सुरेश के बंगलूरू स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान 50 लाख रुपये के करीब नकद बरामद किया गया है। इस कैश को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार और उनके सांसद भाई डीके सुरेश के 14 ठिकानों सीबीआई की छापेमारी चल रही है। कर्नाटक में 9, दिल्ली में 4, मुंबई में एक जगह पर रेड जारी है। बता दें कि सीबीआई की यह छापेमारी भ्रष्टाचार मामले में हो रही है।
यह भी पढ़ें |
Karnataka: डीके शिवकुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, CBI की अपील पर सुनवाई फिलहाल स्थगित, जानिये पूरा अपडेट
डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद हैं। जिन आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं, उनमें से एक शिवकुमार के करीबी इकबाल हुसैन का भी है। डीके शिवकुमार के आवास पर हो रही छापेमारी की खबर सुनते ही उनके घर के बाहर समर्थकों की बारी भीड़ जमा हो गई और लोग सीबीआई की छापेमारी का विरोध करने लगे।
यह भी पढ़ें |
Karnataka CM: कर्नाटक के मुख्यमंत्री की रेस में जी परमेश्वर भी हुए शामिले, जानिये आलाकमान के फैसले पर क्या बोले