SC से कांग्रेस को झटका, प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे केजी बोपैया
केजी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि प्रोटेम स्पीकर बीजेपी का ही होगा। पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक केजी बोपैया को कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शनिवार सुबह सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रोटेम स्पीकर बीजेपी का ही होगा। इनकी नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है। केजी बोपैया के प्रोटेम स्पीकर बने रहने से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक LIVE: प्रोटेम स्पीकर मामले में SC में सुनवाई शुरू
कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल ने इस दौरान कोर्ट से कहा कि बहुमत परीक्षण के लिए सबसे वरिष्ठ को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये पहली बार नहीं है कि किसी सीनियर को प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया। पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है कि प्रोटेम स्पीकर कोई सीनियर नहीं बना।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस के हाथ से निकली कर्नाटक की सत्ता, भाजपा बनायेगी सरकार
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बोपैया ही बहुमत का परीक्षण कराएंगे साथ ही कहा कि विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण होगा जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे।