येदियुरप्पा ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, नहीं साबित कर सके बहुमत
आखिरकार वहीं हुआ जिसका डर था। विधानसभा में बहुमत साबित न करने पर येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। पूरी खबर..
बेंगलुरु: आखिरकार वहीं हुआ जिसका डर था। कर्नाटक में बीजेपी की सरकार गिर गई है, विधानसभा में बहुमत साबित न करने पर बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।इस बार वो केवल ढाई दिन के लिए कर्नाटक के सीएम रहे। इस्तीफा देने से पहले येदियुरप्पा विधानसभा में भाषण देते हुए काफी भावुक हो गये थे।
यह भी पढ़ें |
क्या भाग्य देगा येदियुरप्पा का साथ.. फिर बनेंगे मुख्यमंत्री?
विधानसभा को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और वो अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं फिर150 से ज्यादा सीटें जीतकर वापस आऊंगा। येदियुरप्पा ने आगे कहा कि जनता ने हमें 113 सीटें नहीं दी। अगर वह ऐसी करती तो राज्य में स्थिति बदल जाती। राज्य को ईमानदार नेताओं की जरुरत है।
यह भी पढ़ें |
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर बोले येदियुरप्पा- कांग्रेस के खिलाफ है जनादेश
बता दें कि इससे पहले येदियुरप्पा ने 2007 में शपथ लेने के 7 दिन के बाद बहुमत साबित न कर पाने के लिए हालत में उन्होंने सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने इसे शहादत के दौर पर पेश किया।