कासगंज: ट्रैक्टर ट्राली हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत, 46 श्रद्धालु थे सवार, कई घरों के बुझे चिराग, कई लोग सदमे में

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलटने से हुए हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कासगंज: जनपद के थाना दरियावगंज पटियाली मार्ग पर ग्राम गढ़ई के निकट शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली तालाब में पलट गई। इस हादसे में मृतकों की संख्या 15 से बढ़कर अब 24 हो गई है। कई लोग अब भी गंभीर है, जिनका अस्पतालों में इलाज जारी है। ट्रैक्टर ट्राली में हादसे के वक्त कुल 46 लोग सवार थे। 

मृतकों में 13 महिलाओं, 8 बच्चों और 1 पुरूष की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित परिजन बदहवास होकर अपनों को तलाश रहे हैं। घटना की सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। 

यह भी पढ़ें | यूपी के शाहजांहपुर में बड़ा हादसा, नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 12 लोगों की मौत, कई घायल, मचा कोहराम

इस हादसे में मृतकों की संख्या जैसे-जैसे बढ़ रही है, हर घर में चीत्कार भी बढ़ती जा रही है। लोग बदहवास होकर इधर उधर जो भी प्रशासन का अधिकारी आ रहा है, उसे घेर रहे हैं और अपनों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में समाई, 14 लोगों की मौत, कई घायल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जैथरा थाना क्षेत्र के छोटे कसा गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर माघ पूर्णिमा के पर्व पर पटियाली के कादरगंज गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी ट्राली अचानन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में समा गई। 

यह भी पढ़ें | यूपी के कासगंज में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में समाई, 14 लोगों की मौत, कई घायल

इस हादसे में तब 15 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी लेकिन अब मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। 

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सुधा वर्मा और एसपी अपर्णा रजत कौशिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन की टीम और ग्रामीणों द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है।










संबंधित समाचार