कासगंज: श्रावण मास को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, आला अधिकारियों ने किया गंगा घाट का निरीक्षण

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के कासगंज में श्रावण मास को लेकर प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। वहीं आला अधिकारी भी जमीन स्तर पर जांच करते दिख रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

निरीक्षण करते डीएम व एसपी
निरीक्षण करते डीएम व एसपी


 कासगंज: श्रावण मास कावड़ यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने लहरा गंगा घाट का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सभी तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं डीएम व एसपी ने खुद सरकारी केंद्रों पर जाकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार श्रावण मास कावड़ यात्रा  की तैयारियों का जायजा लेने लहरा गंगा घाट पहुंचे डीएम व एसपी ने कछलाघाट से हाथरस बॉर्डर तक कावड रूट का भ्रमण किया। दोनों अधिकारियों ने आगामी श्रावण माह में पड़ने वाले सोमवार व शिवरात्री को लेकर अपने अधिनस्तों को निर्देशित किया। 

यह भी पढ़ें | डीएम, एसपी अचानक पहुंचे जिला कारागार, जेल में बैरक, मेस का किया निरीक्षण, जानें कैदियों से बातचीत में क्या बोले जिलाधिकारी

जिलाधिकारी व एसपी ने कावड रूट का भ्रमण कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सीसीटीवी कैमरों, खोया पाया केंद्र, शौचालय व प्रकाश की संपूर्ण व्यवस्था आदि को चेक किया। इसके साथ ही दोनों अधिकारियों ने बिजली के पोल, पौलोथिन बाइडिंग, रोड किनारे लगे ट्रांसफॉर्मर, बेरिकेटिंग,साफ सफाई, कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया।

इस अवसर पर उनके द्वारा यातायात संबंधी व्यवस्थाओं हेतु यातायात प्रभारी को दिशा निर्देश भी दिए गए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मधवलिया गोसदन पर डीएम संग पहुंचे एसपी, गायों की सही रख-रखाव के दिए निर्देश










संबंधित समाचार