कासगंज कांड: शहीद सिपाही देवेन्द्र को पुलिस लाइन में दी गई अंतिम सलामी, रोते-बिलखते पिता को DM ने लगाया गले, ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं से लोहा लेते शहीह हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। इस मौके पर कई पुलिस अफसर और अधिकारी शामिल रहे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस घटना का ताजा अपडेट
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफियाओं से लोहा लेते शहीह हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में थोड़ी ही देर पहले गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शहीद सिपाही को अंतिम सलामी देने के लिये कई पुलिस अफसर और अधिकारी शामिल रहे। नगला धीमर गांव में शराब माफियाओं और ग्रामीणों ने कल शाम पुलिस सिपाही को बंधक बनाया और पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना में एक दारोगा को भी बुरी तरह घायल हैं।
शहीद देवेन्द्र के पार्थिव शरीर को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों ने कंधा दिया और नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर आगरा जोन के एडीजी अजय आनंद, आईजी पीयूष मोरडिया, कप्तान मनोज सोनकर, डीएम सीपी सिंह ने नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी।
शहीद सिपाही देवेन्द्र को जनपद की पुलिस लाइन में जनपद के सभी अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने अंतिम सलामी दी। इस मौके पर शहीद के परिजन भी शामिल रहे और पूरा माहौल गमगीन रहा। शहीद सिपाही आगरा के नगला बिंदू वरोली गूजर थाना डोली का रहने वाले थे।
इससे पहले शहीद देवेन्द्र का परिवार पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा था। देवेन्द्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे देवेंद्र के रोते-बिलखते पिता को जिलाधिकारी सीपी सिंह ने गले लगाते हुए सांत्वना दी। डीएम ने मृतक के पिता को गले लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: जहरीली शराब कांड में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी, देशी दारू का बड़ा जखीरा बरामद
शराब तस्करों के हमले से सिपाही देवेंद्र बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्होंने बाद में दम तोड़ दिया था। पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया है जबकि मुख्य आरोपी और शराब माफिया मोती धीमर की तलाश में पुलिस की कई टीमें छापेमारी कर रही है