कासगंज: सेल्समैन की गला दबाकर निर्मम हत्या, वर्दी हुई दागदार, पुलिस ड्राइवर पर हत्या के आरोप
कासगंज जिले के कोतवाली सुन्नगढ़ी क्षेत्र शराब के ठेके पर सेल्समैन की नौकरी करने वाले एक युवक की हत्या कर दी गयी। हत्या का आरोप थाने के सरकारी जीप चालक पर लगे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
कासगंज: जनपद के कोतवाली सुन्नगढ़ी क्षेत्र में शराब के ठैके पर बतौर सेल्समैन काम करने वाले एक युवक की हत्या से यहां सनसनी फैल गई। हत्या का आरोप एक पुलिस ड्राइवर है। आरोपी ड्राइवर घटना के बाद से फरार है। असपी ने आरोपी चालक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
सुनगढ़ी थाना क्षेत्र की अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन का कार्य कने वाले उपेंद्र का शव मिलने से आज सुबह क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात थाने का चालक श्याम सिंह ने पहले उपेंद्र पुत्र रामशंकर यादव से जबरन ठेका खुलवाया और बाद में उसके साथ बैठकर शराब पी।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: घर में सो रही महिला की प्रेम-प्रसंग को लेकर हत्या, गांव में सनसनी, पति फरार
ग्रामवासियों का कहना है कि युवक की हत्या सुन्नगढ़ी थाने की सरकारी जीप का चालक ने ही की है। ग्रामवासी जगदीश के अनुसार श्याम सिंह ने उपेंद्र से ठेका खुलवाकर शराब ली और फिर उसे गाड़ी मैं वैठाकर कादरचौक ले गया। काफी समय तक वह वापस नही लौटा। सुबह उपेंद्र का शव वहां पड़ा मिला।
सूचना पर उपेंद्र के परिजन व नगला लोचन थाना कम्पिल जिला फर्रुखाबाद से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य वर्मा भी घटनास्थल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि जो भी मामले की जांच में दोषी होगा, उसे कड़ी सज़ा दिलाने का काम करेंगे। एएसपी के आश्वासन के बाद शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
कासगंज: बदमाशों ने चाचा-भतीजे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा गंभीर
जनपद के इसी थाने में होमगार्ड पर भी पहले गोली चलाने का आरोप लग चुका है जिसकी जांच जारी है। पुलिस कप्तान मनोज सोनकर ने चालक को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच शैलेंद्र सिंह परिहार सीओ सहावर को सौंप दी है।