कासगंज हिंसा: चंदन के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

डीएन संवाददाता

कासगंज हिंसा में मृतक चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता का कहना है कि बीती शाम तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करायी।

घर के बाहर तैनात पुलिस
घर के बाहर तैनात पुलिस


कासगंज: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान भड़की हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता के परिवार को तीन लोगों द्वारा धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से कासगंज में फिर हड़कंप मच गया है। पुलिस ने धमकी की सूचना के बाद चंदन गुप्ता के परिवार की सुरक्षा बढ़ी दी है और घर पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: धमकी भरी कॉल के बाद गोरखनाथ मंदिर में कड़ी सुरक्षा, अलर्ट जारी, जानिये पूरा मामला

मृतक चंदन गुप्ता के पिता सुशील गुप्ता का कहना है कि बीती शाम तीन बाइक सवार युवकों ने उन्हें इस मामले में अंजाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज करायी। सुशील गुप्ता ने स्थानीय पुलिस समेत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है।

यह भी पढ़ें | Mumbai: धमकी के बाद पुलिस ने मातोश्री की सुरक्षा बढ़ाई

पुलिस ने सुशील गुप्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। सुशील गुप्ता के घर के बाहर भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
 










संबंधित समाचार