Kashmir Vande Bharat: कश्मीर की वादियों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, देखिए कैसे हुआ ट्रायल

डीएन ब्यूरो

भारतीय रेलवे ने कटरा से श्रीनगर तक पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू कर दिया है, जो दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुज़रेगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू
कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल शुरू


जम्मू कश्मीर: भारतीय रेलवे ने कटरा से बडगाम के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब ब्रिज और अंजी खाद ब्रिज को पार करेगी। ट्रेन को कश्मीर की ठंडी जलवायु को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करेगी।

ट्रायल रन की खास बातें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ट्रायल रन कटरा से शुरू होकर बडगाम तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ट्रेन ने 111 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे और 30 मिनट में तय की। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेन को ठंडी जलवायु और बर्फबारी में भी चलने के लिए विशेष तकनीक से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें | Tea in Train: ये Video देख ली तो ट्रेन की चाय कभी नहीं पीएंगे आप, लोगों का फूट रहा है गुस्सा

ट्रेन में है हीटिंग सिस्टम

ट्रेन में उन्नत हीटिंग सिस्टम लगाया गया है, जो पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से बचाएगा। इसके अलावा, माइनस तापमान में ड्राइवर का विंडशील्ड और एयर ब्रेक भी पूरी तरह कार्यशील रहेंगे।

कनेक्टिविटी में होगा सुधार 

यह भी पढ़ें | Indian Railways: देश की आधुनिक ट्रेन Vande Bharat भटक गई अपना रास्ता, जाना था गोवा, पहुंची गई यहां

यह ट्रेन न केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार करेगी, बल्कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी। नियमित संचालन शुरू होने के बाद यह स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

क्यों है ये रेलवे पुल खास?

अंजी खाद पुल समुंद्र तल से 331 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है। यह पुल वाकई इंजीनियरिंग का अद्भुत कारनामा है। इस पुल में 48 केबल हैं। तोरण का निर्माण 2017 में शुरू हुआ था और अब इसका स्ट्रक्चर अपने नींव स्तर से 191 मीटर ऊपर है।










संबंधित समाचार