Howdy Modi: कश्मीरी पंडितों ने की मोदी से भेंट, अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया समर्थन
अमेरिका पहुंचने के चंद घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सरकार की ओर से आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 काे समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र प्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के कदम का पुरजोर समर्थन किया।
ह्यूस्टन: अमेरिका पहुंचने के चंद घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को कश्मीरी पंडितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सरकार की ओर से आतंकवाद प्रभावित जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 काे समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र प्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के कदम का पुरजोर समर्थन किया।
United States: Prime Minister Narendra Modi meets and interacts with a delegation of Kashmiri Pandits, in Houston. pic.twitter.com/2hAswYgAKZ
— ANI (@ANI) September 22, 2019
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा ह्यूस्टन में कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने भारत की प्रगति और हर भारतीय के सशक्तीकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों का पुरजोर समर्थन किया।
यह भी पढ़ें |
Howdy Modi: मोदी-ट्रम्प का ऐतिहासिक संगम करेंगे 50 हजार लोगों को मिलकर संबोधन
#WATCH United States: A delegation of Kashmiri Pandits meets and interacts with Prime Minister Narendra Modi. A member kisses PM Modi's hands and says, "Thank you on behalf of 7 Lakh Kashmiri Pandits." pic.twitter.com/8xKBqNlOvM
— ANI (@ANI) September 22, 2019
जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी अनुच्छेद 370 को समाप्त करने तथा राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र प्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के पांच अगस्त को किये गये फैसलों के बाद श्री मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है।
#WATCH United States: Prime Minister Narendra Modi joins in reciting 'Namaste Sharade Devi' shloka while the Kashmiri Pandits meeting and interacting with him also recite it, in Houston. pic.twitter.com/pXZdAuvEvG
यह भी पढ़ें | PM Modi: स्वास्थ्य योजना से कहीं अधिक है आयुष्मान भारत
— ANI (@ANI) September 22, 2019
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका में अपनी सात दिवसीय यात्रा के पहले दिन यहां दाऊदी बोहरा समुदाय और सिख समुदाय के प्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। प्रधानमंत्री ने दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की और पिछले साल दाउदी बोहरा समुदाय की ओर से इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने को याद किया। (वार्ता)