Kaushambi: रस्सी से लटका मिला छात्र का शव, जांच में जुटी पुलिस
कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव रविवार को घर में फंदे पर लटकता पाया गया। ढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कौशांबी: कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा के एक छात्र का शव रविवार को घर में फंदे पर लटकता पाया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सराय अकिल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विनीत सिंह ने बताया कि सराय अकिल कस्बे के गांधीनगर वार्ड में सुजीत कुमार (18) आज सुबह अपने घर से थोड़ी दूर पर बने अपने दूसरे घर में गया था तथा जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने जाकर देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था।
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: कौशांबी में पेड़ से लटकता मिला युवक शव, क्षेत्र में सनसनी
एसएचओ ने बताया कि परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन किसी पर हत्या का शक जाहिर नहीं किया है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की फोरेंसिक टीम से जांच कराई जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: यूपी के कौशांबी में किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या
यह भी पढ़ें: युवक की हत्या के मामले में दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने यह भी बताया कि सुजीत के पिता मदन लाल की बीमारी के चलते कई साल पहले मौत हो चुकी है।
सुजीत की मां सुनीता के हवाले से उन्होंने बताया कि उसके पिता की मौत के बाद उसके चाचा अरविंद ने उसे गोद ले लिया था तथा वही उसकी परवरिश करता था। अरविंद नगर पंचायत सराय अकिल में सफाई कर्मी है।