Car Buying Tips: यूज्ड कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, बच जाएगा भारी खर्चा
अगर आप भी यूज्ड कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके काम की है ये खबर। युज्ड कार खरीदने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः कई लोग नई कार खरीदने से पहले एक बार सेकंड हैंड या यूज्ड कार खरीदते हैं। यूज्ड कार खरीदने का पूरा अनुभव एक नया वाहन खरीदने के जैसा ही है जिसके लिए आपको काफी सावधानियां बरतनी होती हैं। जानिए क्या है वो जरुरी बातें।
पेंट- कार को अच्छी तरह से चेक कर लें कि उसमें ज्यादा स्क्रैच या खरोच तो नहीं है। खरोंच और दूसरे काम के लिए पूरी कार को स्कैन करें।
यह भी पढ़ें |
SRK: प्रशंसकों ने मुझसे कहा है कि मैं दोबारा चार साल का ब्रेक न लूं
इंजन- इंजन कार का सबसे अहम हिस्सा होता है। इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप यूज्ड कार को लेने से पहले एक बार इंजन अच्छे से चेक कर लें। अगर यह बहुत हार्ड है, तो संभवतः इंजन के अंदर बहुत अधिक कार्बन जमा है।
यह भी पढ़ें |
'द कपिल शर्मा शो' पर चैनल का ब्रेक
ब्रेक- ब्रेक लगाने के लिए चेक कर लें कि वो कितने प्रभावी हैं। कार को एक सीधी लाइन पर भी रोक कर देखना चाहिए इससे कार के व्हील अलाइनमेंट की जानकारी मिलती है।
डॉक्यूमेंटेशन- कार लेने ले पहले रजिस्ट्रेशन पेपर, इंश्योरेंस पेपर, नो ऑब्जेक्शन और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट जरूर चेक कर लें।