सुप्रीम कोर्ट ने आवारा कुत्तों को संरक्षण देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने एक महिला की उस याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, जिसमें उसने 60 से अधिक आवारा कुत्तों को संरक्षण देने की मांग की थी। महिला काफी समय से इन कुत्तों की देखभाल कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उच्चतम न्यायालय  (फाइल फोटो)
उच्चतम न्यायालय (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक महिला की उस याचिका पर सुनवाई करने से शुक्रवार को इनकार कर दिया, जिसमें उसने 60 से अधिक आवारा कुत्तों को संरक्षण देने की मांग की थी। महिला काफी समय से इन कुत्तों की देखभाल कर रही है।

यह भी पढ़ें | Marital Rape: वैवाहिक बलात्कार संबंधी याचिका पर तीन जजों की पीठ करेगी सुनवाई, जानिये क्या कहा सुप्रीम कोर्ट ने

न्यायमूर्ति एम. आर. शाह और न्यायमूर्ति एम. एम. सुंद्रेश की एक पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश हुए वकील से मामला, इस संबंध में लंबित मामलों पर सुनवाई कर रही एक अन्य पीठ के समक्ष उठाने को कहा। (भाषा)

यह भी पढ़ें | सुप्रीम कोर्ट गूगल के एंड्रॉयड ऐप केस में 10 अक्टूबर को करेगा अंतिम सुनवाई, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार