केजरीवाल ने छात्रों के अभिभावकों से कियाआग्रह, जानिए क्या कहा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने के वास्ते अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में भाग लेने के लिए स्कूल अवश्य पहुंचें। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार और नगर निगम (एमसीडी) द्वारा संचालित स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपने बच्चों की प्रगति पर चर्चा करने के वास्ते अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) में भाग लेने के लिए स्कूल अवश्य पहुंचें।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी और उप महापौर आले मोहम्मद इकबाल ने पीटीएम से पहले वीर सावरकर सर्वोदय विद्यालय में छात्रों के अभिभावकों से बातचीत की।
यह भी पढ़ें |
केजरीवाल दिल्ली में 'राम राज्य, रैली में पढ़ी रामायण,जानिए क्या कहा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, ‘‘बच्चों की कामयाबी में उनके अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान होता है। आज दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में अभिभावकों का ही दिन है। आज और कल दिल्ली सरकार और एमसीडी के सभी स्कूलों में मेगा-पीटीएम हो रही है।’’
उन्होंने यह भी लिखा, ‘‘सभी अभिभावकों से मेरी गुजारिश है कि हमेशा की तरह आज भी आप अपने बच्चों के साथ उनके स्कूल में आएं, बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों से बात करें और भविष्य के लिए कैसे और बेहतर कर सकते हैं, उस पर खुलकर चर्चा करें।’’
यह भी पढ़ें |
New Delhi: केजरीवाल ने जेईई-मेन में 100 पर्सेंटाइल लाने वाले छात्र से मुलाकात की