केजरीवाल सरकार का दावा, उपराज्यपाल ने रोकी मंत्रिमंडल में फेरबदल की फाइल
दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए पड़ी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से जुड़ी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के पास हस्ताक्षर के लिए पड़ी है। सरकार के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मंत्रिमंडल में इस बदलाव को बड़ा बताते हुए सूत्र ने कहा, ‘‘इन बदलावों को मंजूरी देने संबंधी फाइल पिछले चार दिनों से उपराज्यपाल के पास है। उनके पूर्ववर्ती अनिल बैजल ऐसी फाइलों को आधे घंटे में मंजूरी दे दिया करते थे।’’
यह भी पढ़ें |
नहीं थम रही दिल्ली के उपराज्यपाल और सरकार के बीच की अनबन, अब सीएम केजरीवाल ने कही ये बात
हालांकि, उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने आरोपों को खारिज कर दिया और बताया कि फाइल पर बुधवार को हस्ताक्षर किये जाने के बाद उसे सरकार को भेज दिया गया।
पिछले कुछ महीनों में दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल में कई फेरबदल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली मंत्रिमंडल में फेरबदल, आतिशी को केजरीवाल ने दी बड़ी जिम्मेदारी, यहां जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद इस साल मार्च में सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। कथित शराब घोटाला मामले में सिसोदिया और जैन जेल में हैं।