Kejrwal to Tihar Jail: कोर्ट से तिहाड़ जेल के बैरक नंबर-2 में पहुंचे अरविंद केजरीवाल, देखिये पूरा सफर

डीएन ब्यूरो

कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में भेज दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के अनुसार वे तिहाड़ जेल के 2 नंबर बैरक में रहेंगे।

दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में केजरीवाल को ईडी की टीम ने सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। सोमवार को सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

सुनवाई के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।

कोर्ट के आदेश के लगभग तीन घंटे के बाद केजरीवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच राउज एवेन्यू कोर्ट से तिहाड़ जेल ले जाया गया। 

यह भी पढ़ें | 15 अप्रैल को तिहाड़ में अरविंद केजरीवाल से मिलेंगे भगवंत मान, जेल प्रशासन ने जारी किया नया शेड्यूल

केजरीवल तिहाड़ जेल के बैरक नंबर-2 में अकेले ही रहेंगे। वहां सीसीटीवी कैमरों के जरिये निगरानी रखी जायेगी।

केजरीवाल ने कोर्ट से अपने साथ गीता, रामायण समेत तीन किताबें ले जाने की भी इजाजत मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। 










संबंधित समाचार