Crime in Kerala: मासूम के साथ दरिंदगी, केरल का दिलदहला देने वाला मामला
केरल से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वाला मामला सामने आया है। जिसमें 4 साल तक एक 13 साल की बालिका के साथ 64 लोगों ने दरिंदगी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह खास रिपोर्ट।

पथानामथिट्टा (केरल): केरल से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वाला मामला सामने आया है। जिसमें 4 साल तक एक 13 साल की बालिका के साथ 64 लोंगों ने दरिंदगी की। इसमें उस मासूम के पड़ोसी और रिश्तेदार भी शामिल हैं। पूरी घटना के बारे में जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की यह खास रिपोर्ट।
यह मामला केरल के पथानामथिट्टा का है। जहां 13 साल की बालिका के साथ चार साल तक शारिरिक शोषण होता रहा। पीड़िता एक खिलाड़ी है। उसके साथ हुई दरिंदगी में उसके साथ पढ़ने वालों से लेकर पड़ोसी, कोच और रिश्तेदार सभी शामिल हैं। शोषण की वजह से बालिका डिप्रेशन में चली गई थी लेकिन उसने हार नहीं मानी। दो महीने पहले ही वो 18 साल की हुई और उसने हिम्मत करके अपनी आपबीती सुनाई।
कैसे आया पूरा मामला सामने
यह पूरा मामला तब सामने आया पीड़िता ने पथानामथिट्टम की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव एन ने बताया कि लड़की ने पहली बार स्कूल परामर्श सत्र के दैरान शारीरिक शोषण को लेकर बात की। बाल कल्याण समिति के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू किया। पोक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा नालंदा, STF और हथियार तस्करों के बीच हुई मुठभेड़
मामले को पुलिस ने लिया संज्ञान में
केरल से सामने आए इस हैरान कर देने वाले मामले की पूरे राज्य में चर्चा है। इस मामले में अभी तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं छठां आरोपी पहले से ही जेल में है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता खिलाड़ी के साथ चार साल तक यह घिनौना खेल चलता रहा। जिसके चलते वो ट्रॉमा में थी और नाबालिग थी। दो महीने पहले ही पीड़िता 18 साल की हुई है। जिसके बाद उसने अपने साथ हुई इस दरिंदगी से पर्दा उठाया।
पीड़िता खिलाड़ी के पास नहीं था मोबाईल फोन
पुलिस की जानकारी के मुताबिक पीड़िता अपने पिता का मोबाइल इस्तेमाल करती थी। अपने पिता के फोन में उसने उसे परेशान करने वाले करीब 40 लोगों के नंबर सेव किए हुए हैं। पीड़ित लड़की की आपबीती सुनने के बाद बाल कल्याण समिति के सदस्य भी हैरान रह गए। समिति के सदस्यों का कहना है कि यह मामला काफी अलग है।
पुलिस हर एंगल से कर रही पड़ताल
यौन शौषण की सच्चाई जानने के लिए पीड़िता की मनोचिकित्सक के साथ काउंसिलिंग की गई। पुलिस मोबाइल फोन डेटा और पीड़िता के बयान के आधार पर इस मामले की जांच कर रही है। केरल पुलिस का कहना है कि अभी इस केस में और भी चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं।