केरल : ट्रेन में खुद को टीटीई बताकर टिकट की जांच करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
केरल के उत्तरी जिले मलप्पुरम में एक लोकल ट्रेन में खुद को कथित तौर पर टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) बताते हुए यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मलप्पुरम: केरल के उत्तरी जिले मलप्पुरम में एक लोकल ट्रेन में खुद को कथित तौर पर टीटीई (ट्रेन टिकट निरीक्षक) बताते हुए यात्रियों के टिकट की जांच करने वाले 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी की पहचान मोहम्मद सुलफिकार के रूप में हुई है, जो यहां मानकदा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
मशहूर यूट्यूबर को महंगी पड़ी ये हरकत, पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उसे नीलंबूर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन से पकड़ा, जब वह यहां सोमवार को चेरुकारा और अंगदीप्पुरम के बीच यात्रा कर रहा था।
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने कथित तौर पर एक फर्जी पहचान पत्र बनवाया था और खुद को टीटीई बता रहा था। वह नीलंबूर-षोरणूर मार्ग पर कुछ समय से ट्रेन में यात्रियों के टिकट की अवैध रूप से जांच कर रहा था।’’
यह भी पढ़ें |
केरल में ट्रेन सवार युवती का यौन उत्पीड़न करने का आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि आरपीएफ की टीम ने बाद में आरोपी को षोरणूर रेलवे पुलिस को सौंप दिया, जो अब मामले की जांच कर रही है।